– परीक्षा देने आए बच्चों को हम होंगे कामयाब ,कोरोना की लड़ाई में, और खुद की पढ़ाई में–का संकल्प दिलवाकर बढ़ाया हौसला
आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस महामारी के चलते बारहवीं कक्षा की परीक्षा को कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया था आज बारहवीं कक्षा के परीक्षा देने आए बच्चों को गुरुनानक मंडल द्वारा कोरोना से बचने हेतु मास्क ,सैनिटाइज, ग्लब्स देकर व पेन एंव पुष्प भेंट कर उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बच्चो को हम होंगे कामयाब , कोरोना की लड़ाई में,ओर खुद की पढ़ाई में संकल्प दिलवाकर उनका हौसला बढ़ाया एंव कोरोना से बचने हेतु मास्क , सैनिटाइजर एंव सोशल डिस्टनसिंग का नियमित रूप से पालन करने का आग्रह किया, इस अवसर पर भगवानदास ढालिया,बाबा ठाकुर , कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक ठाकुर,यतिन मकवाना,रवि बजाज उपस्थित थे।