नई दिल्ली:
बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने कैराना से प्रदीप चौधरी को, नगीना से डॉक्टर यशवंत को और बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया है.
माना जा रहा था कि बीजेपी कैराना से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट देगी लेकिन बाजी प्रदीप चौधरी के हाथ आई. मृगांका सिंह कैराना के उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम से हार गई थीं.
कैराना बेहद महत्वपूर्ण सीट है और बीजेपी के सांसद रहे हुकुम सिंह ने यहां से हिन्दुओं के पलायन के मुद्दे को उठाया था. यहां मुस्लिम और जाट बहुतायत में हैं. शायद यही कारण है कि बीजेपी ने जाट नेता प्रदीप चौधरी पर दांव लगाया है.
प्रदीप चौधरी राजनीतिक परिवार से हैं और तीन बार विधायक रहे हैं. इनके पिता भी चार बार विधायक रहे थे. प्रदीप फिलहाल गंगोह से बीजेपी के विधायक हैं. 2016 में वो बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले प्रदीप कांग्रेस में थे.
बुलंदशहर से पार्टी ने एक बार फिर भोला सिंह पर भरोसा जताया है. भोला सिंह 2014 में बीजेपी के टिकट पर बुलंदशहर से सांसद बने थे. हालांकि उससे पहले भोला सिंह ने बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से विधायकी की चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.
नगीना से डॉक्टर यशवंत को टिकट मिलने से काफी लोग हैरान हैं. आरक्षण को लेकर डॉक्टर यशवंत पार्टी से अलग लाइन पर थे. माना जा रहा था कि इस बार बीजेपी उनको चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी लेकिन पार्टी ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. 2014 में भी डॉक्टर यशवंत सांसद बने थे.
इससे पहले यूपी में पार्टी 28 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. यानि यूपी के लिए कुल 31 प्रत्याशियों का एलान हो चुका है. यह देखें पहली लिस्ट में यूपी बीजेपी के सभी कैंडिडेट के नाम-
1- वाराणसी- नरेंद्र मोदी
2- सहारनपुर- राघव लखनपाल
3- मुजफ्फरनगर- संजीव कुमार बाल्यान
4- बिजनौर- कुंवर भारतेंद्र सिंह
5- मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश कुमार
6- अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
7- मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
8- बागपत- सत्यपाल सिंह
9- गाजियाबाद- विजय कुमार सिंह
10- गौतम बुद्ध नगर- महेश शर्मा
11- अलीगढ़- सतीश कुमार गौतम
12- मथुरा- हेमा मालिनी
13- आगरा- एसपी सिंह बघेल
14- फतेहपुर सीकरी- राज कुमार चहर
15- ऐटा- राजवीर सिंह
16- बदायूं- संग मित्र मौर्य
17- आंवला- धर्मेंद्र कुमार
18- बरेली- संतोष कुमार गंगवार
19- शाहजहांपुर- अरुण सागर
20- खीरी- अजय कुमार मिश्रा
21- सीतापुर- राजेश वर्मा
22- हरदोई- जय प्रकाश रावत
23- मिश्रिख- अशोक रावत
24- उन्नांव- साक्षी जी महाराज
25- मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
26- लखनऊ- राजनाथ सिंह
27- अमेठी- स्मृति ईरानी
28- संभल- परमेश्वर राव