आम सभा, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद चारों तरफ एक और जश्न है तो दूसरी और खामोशी राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 15 में नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी शैलेश साहू पार्षद होने के नाते अपने काम में जुट गए बता दें कि वार्ड क्रमांक 15 के निचले क्षेत्र में बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भरा जाता है कई दिनों से हो रही बरसातों के कारण कई घरों में पानी भरने की समस्या भी सामने आई है विजय घोषित होने के अगले दिन ही पार्षद शैलेश साहू ने वार्ड क्रमांक 15 के वसुंधरा कॉलोनी में जलभराव की समस्याओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ चर्चा कर जेसीबी मशीन से नाले का गहरीकरण और नाले की साफ-सफाई भी करवाएं जिससे बरसात का पानी की घरों में पानी भरने की समस्या सामने ना आए।