Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह का वार्ड-45 के 7 नंबर मार्केट से शुरू किया जनसंपर्क

मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह का वार्ड-45 के 7 नंबर मार्केट से शुरू किया जनसंपर्क


आम सभा, भोपाल।

मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने रविवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा अरेरा मंडल के अंतर्गत वार्ड-45 (7 नम्बर मार्केट अरेरा मंडल) में जनसंपर्क किया।
आज सुबह का जनसंपर्क 7 नम्बर मार्केट से शुरू कर 125 की लाईन,जूनियर एमआईजी शंकर नगर,123 की लाईन शिवाजी नगर,राजीव नगर,शंकर नगर एलआईजी,127,122 की लाईन,एच-121 की लाईन,शांति नगर बस्ती,एचआईजी शंकर नगर,118 की लाईन,एफ-118 की लाईन,एफ-120,119 की लाईन,अंकुर फेस-3, 116 की लाईन,अंकुर फेस-4,2,7,1 अंकुर बस्ती,115 की लाईन,जीआरपी कॉलोनी, शक्ति नगर फेस-2,रणथंभौर काम्प्लेक्स सहित वार्ड-45 के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया आम जनता उत्साहित होकर आगे बढ़कर माताएं, बहने,बुजुर्ग सभी ने श्री सिंह को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान किया।
जिसका समापन मीरा काम्प्लेक्स 6 नम्बर मार्केट पर हुआ।
साथ में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक सैनी,जिला मंत्री शक्ति दुबे, राजकुमार विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे,एमआईसी सदस्य सुषमा बवीसा,पार्षद जोन अध्यक्ष बाबुलाल यादव सहित भाजपा वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।