Sunday , January 18 2026
ताज़ा खबर
होम / देश / भाजपा ने महाराष्ट्र की उमरेड और मीरा भायंदर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने महाराष्ट्र की उमरेड और मीरा भायंदर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची में दो नाम घोषित किये हैं। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उमरेड (अजा) सीट से श्री सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भायंदर से श्री नरेंद्र लालचंदजी मेहता के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।