Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / बिलासपुर-अंबिकापुर में यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद

बिलासपुर-अंबिकापुर में यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद

बिलासपुर

 बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ हवाई सेवा शुरू की गई थी, महज दो महीने में ही वह गायब हो गई है. यात्रियों की कमी की वजह से यह हवाई सेवा दो दिनों से बंद है.

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू की गई थी. फ्लाई बिग एयरलाइन की ओर से रूट पर 19 सीटर विमान संचालित किया जा रहा था, जिसमें ट्रेन में लगने वाला रातभर का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जा रहा था. सेवा के लिए शुरुआती दिनों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किराया महज 999 रुपए से शुरू हुआ करता था.

फ्लाई बिग एयरलाइन ने सेवा को करीबन दो महीने तक सेवा संचालित की, लेकिन अब यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद है. हालांकि, इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हवाई सफर का किराया ज्यादा होने की वजह से लोग इससे दूर हटते गए. अब सेवा कब शुरू होगी, इस पर भी कोई अपडेट नहीं है.