भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित कबाड़खाना रोड पर पैदल जा रहे एक युवक से बाइक सवार लुटेरे ने मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने उक्त मामले में लूट के बजाए चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। इस वारदात से दो दिन पहले ही पहले ही 22 फरवरी की रात मीना भवन के सामने एक अन्य लूट की वारदात हुई थी। वारदात करने वाले लुटेरे का सुराग नहीं लगा था और यह दूसरी लूट की वारदात हो गई। पुलिस ने बताया कि पवन शर्मा (26) कल्याण नगर भानपुर में रहता है और प्रायवेट ड्रायवरी का काम करता है। गुरुवार रात करीब सवा 9 बजे वह सिंधी कालोनी स्थित अपने मालिक के घर उनकी गाड़ी खड़ी की और पैदल कबाड़खाना रोड से होकर अग्रवाल धर्मशाला की तरफ जा रहा था। शिफा अस्पताल के सामने पहुंचने पर पवन ने अपने मालिक को कॉल करने के लिए जेब से रियल मी कंपनी का मोबाइल निकाला, तभी पीछे से बाइक पर आए एक बदमाश ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और धर्मशाला की तरफ भाग निकला। घटना के बाद पवन थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत की।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित कबाड़खाना रोड पर बाइक सवार बदमाश ने मोबाइल झपटा