Wednesday , March 19 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजनोत्सव 61वे वर्ष आयोजित किया

बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजनोत्सव 61वे वर्ष आयोजित किया

भोपाल। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बिहार सांस्कृतिक परिषद, भोपाल द्वारा विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती पूजनोत्सव का धूम-धाम से आयोजन किया गया। परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रातःकाल पूजा के बाद हिन्दू संस्कारों में से एक “शिक्षा संस्कार” एवं महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 12 हजार श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। तत्पश्चात अनुराधा शंकर, अपर पुलिस महानिदेशक-प्रशिक्षण के कर कमलों द्वारा देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी। अपने आशीर्वचन के प्रबोधन में आराधना शंकर जी ने मातृभाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमुदाय से अपने संस्कारों के संरक्षण हेतु घर में मातृभाषा के अधिकतम उपयोग पर बल दिया। उन्होंने माँ सरस्वती की महिमा का बखान करते हुए कहा कि विद्यादायिनी का साधक जीवन के सभी क्षेत्र में प्रगति करता है।

इस धार्मिक आयोजन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति कृष्णा गौर, विधायक, गोविन्दपुरा एवं परिषद की संरक्षक और पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी सीबीआई मनोज कुमार एवं अशुतोष कुमार, श्री शशिरंजन प्रसाद, पूर्व कार्यपालक निदेशक, भेल, भोपाल महाप्रबंधकगण रवीन्द्र नाथ झा, विपुल अग्रवाल, रविन्द्र कुमार राय, अपर महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। कृष्णा गौर जी ने राष्ट्र के सतत विकास में सहायक सृजनशीलता एवं नवीनता के लिए माँ सरस्वती का आशीर्वाद होना अनिवार्य बताया। उन्होंने आगे बताया की श्रृष्टि की सारी सृजनशीलता के लिए वाग्देवी का आशीर्वाद पाने के लिए माँ सरस्वती का पूजन आवश्यक है। इस आधुनिक युग में माँ सरस्वती की आराधना एवं साधना को समाज के नैतिक विकास के लिए जरुरी बताया। बिहार सांस्कृतिक परिषद् के द्वारा संचालित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु श्रमिक प्रशिक्षण, होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की निःशुल्क सेवा, कोरोना की प्रिवेंटिव दवा का एक लाख से अधिक खुराक का वितरण, दो प्री प्राइमरी स्कूल का संचालन, मेडिकल, आँख एवं दन्त रोगों का निशुल्क निवारण शिविर एवं अन्य रचनात्मक कार्यों के लिए परिषद की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। परिषद द्वारा सरस्वती पूजा के सफलतम 61 वें वर्ष के लिए विशेष बधाई प्रेषित की।

मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा गौर जी द्वारा परिषद के विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से स्वागत करके “बिहार विभूति सम्मान” से सम्मानित किया। चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अतुल सिंह को “महर्षि सुश्रत सम्मान” से सम्मानित किया। अकादमिक क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए दसवीं कक्षा में 97.2% अंक प्राप्त कर भोपाल शहर में 8 वां स्थान प्राप्त करने के लिए कुमारी श्रृष्टि पटेल को “डॉ. राजेंद्र प्रसाद सम्मान” से सम्मानित किया गया।

परिषद के संरचनात्मक विकास में विशेष योगदान के लिए “बिहार श्री सम्मान” से बी. आर.नायडू एवं सतेन्द्र सिंह छोंकर को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जे पी सिंह, जे पी साहू, रुदल सिंह, बिन्देशवरी प्रसाद सिंह, लक्षमेशवर प्रसाद सिंह, एल.बी.सिंह को “बिहार विभूति सम्मान” से सम्मानित किया गया।

माँ सरस्वती पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध भोजपुरी भजन गायक अमरज्योति अनुज को शाल श्रीफल के द्वारा सम्मानित करते हुए परिषद् ने उनके भजन गायकी में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की।

इस अवसर पर पीपुल्स डेंटल अकादेमी, भानपुर द्वारा डॉ. विकास मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालू भक्तों ने लाभ लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए एवं माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)