भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित पल्लवी नगर में सोमवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी से घर पहुंचे युवक के भाई ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा और एम्स लेकर पहुंचा था। डॉक्टर ने उसे प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद भाई को सौंप दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।