राकेश कुकरेजा, भोपाल : नगर निगम भोपाल एवं सिंधु सेना भोपाल द्वारा ईदगाह स्थित हेमू कालाणी उद्यान में अमर शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा अनावरण किया गया, इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा एवं संयोजक दुर्गेश के मुख्यतिथि भोपाल महापौर आलोक शर्मा जी से मांग की लालघाटी से एयरपोर्ट तक जाने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का नाम अमर शहीद हेमू कालाणी जी के नाम से किया जाना चाहिए एवं मनभावन टेकरी पर निर्माणाधीन भारत माता परिसर में अमर शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा स्थापित किया जाना चाहिए।
महापौर आलोक शर्मा ने सिंधु सेना की इस मांग को मानते हुए घोषणा की आने वाली नगर निगम परिषद में फ्लाई ओवर ब्रिज के नाम का प्रस्ताव पारित किया जाएगा एंव फ्लाई ओवर ब्रिज हेमू कालाणी जी के नाम से जाना जाएगा साथ ही मनभावन टेकरी पर निर्माणधीन भारत माता परिसर में भी शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा लगाई जाएगी
इस अवसर पर महापौर आलोक शर्मा जी ने अमर शहीद हेमू कालाणी जी की शहादत को याद करते हुए कहा कि शहीद हेमू कालाणी ..शहीद ए आज़म भगत सिंह जी को अपना आदर्श मानते थे उनका जन्म 23 मार्च 1923 को हुआ था बचपन से ही उनके दिल मे देश के लिए कुछ करने का जज्बा था, मात्र 19 साल की उम्र में उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेज़ सरकार की हथियारों से लदी ट्रैन की पटरियों को उखाड़ने का बीड़ा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उठाया, लेकिन हेमू अंग्रेज़ो की गिरफ्त में आगया, अंग्रेजी सरकार द्वारा हेमू कालाणी को 21 जनवरी 1943, 20 साल की उम्र में फांसी चढ़ा दिया ।
ऐसे क्रन्तिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी जी फाँसी पर झूलते हुए भी भारत माता की जय के नारे लगाए आज उनकी शहादत दिवस पर सिंधु सेना ने यहाँ उनकी प्रतिमा लगाकर उनको सच्ची श्रंद्धांजलि दी है ओर जल्द ही लालघाटी से एयपोर्ट की तरफ जाने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज का नाम हेमू कालाणी जी के नाम से जाना जाएगा ।
इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि प्रतिमा के निर्माण का कार्य मनोज राठौर .जोन अध्यक्ष की निधि एंव सिंधु सेना भोपाल द्वारा किया गया है ।
कार्यक्रम के अथिति के रूप में मनोज राठौर .पार्षद, महेश मकवाना.पार्षद, दुर्गेश केसवानी.भाजपा प्रवक्ता के साथ समाज के पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रेम वाधवानी, पूज्य सिंधी सन्त नगर पंचायत के अध्यक्ष साबुमल रिझवानी, चंदर लालचंदानी, कैलाश आहूजा, गिरधारीलाल बिखानी, बिहारीलाल लोकवाणी, पंकज लखमानी, अनूप राजानी, दर्शन कुकरेजा, रवि जेसवानी, रोशनलाल, रवि बजाज, राजेश पंजवानी, मनीष रामचंदानी, विक्की सदाना, संतोष पूरी, मनीष मेघानी, नरेश गोलानी, रोमी लालवानी, सोनू कटारिया, सहित समाज के प्रमुख एंव सैंकड़ो की संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।