भोपाल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले आयोजनों की श्रृखंला के महत्वपूर्ण अवसरों को यादगार बनाने को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग द्वारा गांधी जी पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 16.11.2018 से 17.11.2018 के बीच डॉ शंकर दयाल शर्मा सभागार डाक भवन, होशंगाबाद रोड, भोपाल में किया जा रहा। इस डाक द्वारा राष्ट्रपिता महाका है, जिसमें मुख्य का हकट संग्रहकर्ताओं द्ववारा
इस डाक टिकट प्रदर्शनी में नगर के प्रसिद्ध गांधी विषय पर संकलित करने वाले डाक टिकट संग्रहकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विभिन्न एवं विशिष्ट अवसरों के डाक टिकटों का संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से श्री एस.सी, जैन, श्री अरविंद खोडके, श्री अरसद खॉन किदवई, श्री एच.एस.खॉन, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं द्वारा गाधी रिलेडेट इवेंट्स एवं अदभुद गांधी, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गांधी, लाइफ जर्नी ऑफ महात्मा गांधी, गांधी एवं फ्रीडम मूवमेंट आदि आदि महत्वपूर्ण विषयों पर इस डाक टिकट प्रदर्शनी में संकलन का प्रदर्शन किया जा रहा है।
डाक प्रदर्शनी के महत्व और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विभिन्न मूमेंट को रमरण में रखने को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें विशेष रूप से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 01, मॉडल हायर सेकन्डरी स्कूल, डी.पी.स्कूल, हेमा रकूल, श्री राम हाई स्कूल आदि के बच्चे प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु विशेष रूप से बुलाये गये
प्रदर्शनी रथल पर स्कूली विद्यार्थियों के बीच गांधी जी पर आधारित चित्रकारी एवं क्विज प्रतियोगिताएँ आदि गतिविधियों आयोजित की जावेगी एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों को | पुरस्कृत भी किया जायेगा। | इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल, भोपाल द्वारा गांधी जी पर आधारित रपेशल कवर का भी विमोचन किया जायेगा।
सभी महानुभावों से अनुरोध है कि महात्मा गांधी की राष्ट्रव्यापी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शित डाक टिकट प्रदशर्नी का अवलोकन कर अधिकारी अधिक लाभ उठावें । डाक प्रदर्शनी का समय प्रातः 10:00 से शाम 17:00 बजे तक रहेगा।
Dainik Aam Sabha