भोपाल। वर्तमान में शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के लिए बहुत से विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं, जिनमें बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपनी तैयारी नहीं कि है सबधाणी कोचिंग उन विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौका लाया है।
जिसमें बहुत ही न्यूनतम शुल्क में क्वालिफाइड टीचर्स द्वारा वर्ग एक के सभी विषय हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, अर्थ शास्त्र, समाजशास्त्र, तर्कशक्ति, बालविकास, सामान्य विज्ञान एवं वर्ग दो के सभी विषय गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं बालविकास शिक्षाशास्त्र आदि विषय भी पढ़ाये जायेंगे।
साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए 20 दिसम्बर को सबधाणी कोचिंग कि सभी पाँचो शाखाओं के 35 बैचेस में शिक्षक वर्ग के लिए टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी बैचेस के टॉपर को जूसर मिक्सर ग्रान्डर भी दिया जायेगा। आनंद सबधाणी ने कहा है, कि ‘‘यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी‘‘।