आम सभा, भोपाल : थाना एमपीनगर नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.06.2020 को एक शातिर वाहन चोर महेश उर्फ नानू पिता रमेश तंवर, 25 वर्ष, निवासी म. न. 1022, अमराई परिषर, बागसेवनिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा 26.03.2019 को MP नगर जोन 1 से एक एक्टिव स्कूटर MP04 SH 5009 चोरी की गई थी। आरोपी चोरी की मोटरसायकिल बेचने का प्रयास कर रहा था। आरोपी को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी थाना बाग़ सेवनिया का निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना MP नगर, TT नगर, शाहपुरा, बागसेवनिया आदि थानों में चोरी के 17 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।