आम सभा, भोपाल : एक जिम्मेदार काॅरपोरेट नागरिक के रूप में एसबीआई सदैव अपने सामाजिक दायित्वों को निर्वहन में अग्रणी रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए एसबीआई ने 16 जुलाई से 15 अगस्त 2019 तक भोपाल मण्डल (मप्र एवं छत्तीसगढ) में हरित मास मनाने का निष्चय किया है । इस माह के दौरान एसबीआई की समस्त शाखाओं द्वारा अपने क्षेत्रों में व्यापक पौधरोपण किया जाएगा। इसी तारतम्य में भोपाल में बैंक ऑफिसर्स पब्लिक स्कूल में एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई अयोध्या नगर शाखा भोपाल द्वारा किया गया जिसमें एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, क्षेत्र-2 के क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेष सक्सेना ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर एसबीआई अधिकारी संघ भेपाल सर्कल के महासचिव श्री संजीव सबलोक, अध्यक्ष मदन जैन, सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग) एस. कोण्डल राव, एसबीआई अवार्ड स्टाफ एम्प्लाईज एसोसियेषन भोपाल सर्कल के अध्यक्ष श्री रजत मोहन वर्मा ने भी पौधरोपण किया। इसी अवसर पर बैंक ऑफिसर्स पब्लिक स्कूल के विगत शैक्षणिक वर्ष के मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया गया।