आम सभा, बंसी मंगवानी, भोपाल : भोपाल वार्ड 13 टीला जमालपुरा के कबीरा अपार्टमेंट क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से पानी को लेकर रहवासी काफी परेशान झेल रहे है. अभी गर्मी का मौसम सही से आया ही नहीं है और पानी की दिक्कत शुरू हो गई है. नगर निगम, जनता के जनप्रतिनधि वार्ड पार्षद , स्थानीय शासन सब सो रहे है. जनता की किसी को कोई चिंता नहीं है.