आम सभा, भोपाल : बैरागढ क्षेत्र में मेन मार्केट होने से व इंदौर-भोपाल हाइवे होने से तथा सिंगल रोड होने के कारण अत्यधिक यातायात दबाव बना रहता है, जिससे आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है एवं यातायात दुर्घटना होती रहती है।
यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने हेतु पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा विशेष पहल करते हुए डीसीपी यातायात श्री विजय खत्री को निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में बैरागढ क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ACP यातायात व ASP बैरागढ की ज्वाइंट स्टडी कराई गई।
ज्वॉइंट स्टडी में लाईट की कमी, साइन बोर्ड नहीं होना, अत्यधिक स्पीड, सकरी रोड, बेरिगेट्स की कमी, स्पीड ब्रेकर नही होना आदि विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन/समीक्षा की गई है, जिसके आधार पर विश्लेषण कर यातायात सुधार हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी।