मुख्य आरोपी के विरूद्ध की गई रासुका की कार्यवाही
आम सभा, हिमांशु सिंह , भोपाल : भोपाल 6 अप्रैल सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर भोपाल श्री इरशाद वली (भा.पु.से.) के उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक (उ.क्षे.) श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री मनु व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती बिटटू शर्मा के मार्ग दर्शन में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा था।
इसी तारतम्य में दिनांक 06.04. 2020 को फरियादी आरक्षक 2993 सतीश कुमार उम्र-28साल थाना तलैया भोपाल जो पुलिस फोर्स के साथ लॉक डाउन कानून व्यवस्था ड्यूिटी में इतवारा चौराहे पर लगाई गई थी, जो एस.ए.एफ. फोर्स के साथ डियूटी के दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे शामत खों मस्जिद के पीछे की गली में कुल लोग रोड पर भीड़ लगाकर इकटठा होकर खडे हुये थे जिस पर से पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर उन्हे समझाईश देकर अपने-अपने घरों में जाने के लिये हिदायत दी गई.
परन्तु वह नहीं माने जो आक्रोशित होकर पुलिस पार्टी पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिये जिससे डियूटी पर उपस्थित आकर आरक्षक सतीश कुमार व आरक्षक लक्ष्मण यादव को डंडे व छुरी से मारकर प्राणघातक हमला किया। जिस पर थाना तलैया में अपराध क्र. 153/20 धारा 188,147,148,149,341,353,323,307 भादवि का प्रकरण आरोपी शाहिद उर्फ कबूतर, मोहसिन उर्फ कचौडी, नफीस, शाहरूख, अयाज, कालू उर्फ माजिद तथा अन्य 10-15 लोगों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में घटना के त्वरित बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों की पकड़-धकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों के घर दविश दी गई, जो शामत खाँ की मस्जिद के पीछे गलियों में छुपे हये थे जिनकी घेरांदी कर आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुये महज 12 घण्टे के अंदर 05 आरोपियों को गिरफतार किया गया तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आला जरर जप्त किये गये। जिसमें प्रकरण का मुख्य आरोपी शाहिद उर्फ कबूतर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर रीवा जेल में दाखिल किया जाता है एवं प्रकरण के कुख्यात आरोपी मोहसिन उर्फ कचौड़ी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाती है।
गिरफ्तार आरोपी : 1. शाहीद कुरैशी उर्फ कबूतर पुत्र हबीब कुरैशी उम्र-32साल निवासी-620
इस्लामपुरा इतवारा थाना तलैया भोपाल (रासुका की कार्यवाही)
2. शाहरूख कुरैशी पुत्र मकसूद उम्र-26साल निवासी-इस्लामपुरा थाना तलैया
3. मोहसिन पुत्र मतीन खॉ उम्र-26साल निवासी-इस्लापुरा तलैया
4. मोहम्मद जावेद उर्फ मोटा पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र-40साल निवासी-कंजरपरा इतवारा तलैया
5. नफीस कुरैशी पुत्र हबीब उम्र-30साल निवासी-इस्लापुरा इतवारा तलैया
उपरोक्त आरोपियों को प्रकरण में आज दिनांक 07.04.2020 को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया जाता है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना तलैया में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।