कोरोना पॉजीटिव पाए गए सुभाष जोशी के संपर्क में आने वाले निगम अधिकारी/कर्मचारी हुए सेल्फ क्वारेनटाइन
आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए निगम कर्मचारी सुभाष जोशी के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेल्फ क्वारेनटाइन होने के निर्देश निगम आयुक्त विजय दत्ता ने दिए है साथ ही इन अधिकारी तथा कर्मचारियों की भी सेम्पलिंग कराए जाने के निर्देश दिए है। श्री दत्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से शहर के नागरिकों के बचाव के साथ ही निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है और इनको निरंतर सुरक्षित भी किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के समय दिन-रात जी-जान से नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए निगम आयुक्त विजय दत्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षात्मक कदम के तहत जांच कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल सेल्फ क्वारेनटाइन होने के भी निर्देश दिए।