आम सभा, भोपाल : भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी बीजेपी अब आज से पूरे देश में मेगा अभियान शुरू कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के आह्वान पर बीजेपी का नाम और निशान देश के घर घर तक पहुंचे, इसके लिए उसने खास रणनीति बनाई है।
इसी अभियान के तहत आज इस अभियान की शुरुआत मैंने अपने घर से की ओर भोपाल लोकसभा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है सभी कार्यकर्ता अपने पर भाजपा का ध्वज लगाएं और सेल्फी खिचवाएं ,इसे अपने ट्विटर अकाउंट में डालें इस टैग के साथ #Mera Parivar Bhajapa Parivar और फेसबुक में पब्लिश करें ,खुद करने के बाद अपने आस पड़ोस, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये सेल्फी भेजें और उन्हें भी ऐसा करने को प्रेरित करें, मेरा परिवार भाजपा परिवार के उत्तर विधानसभा प्रभारी राकेश कुकरेजा ने बताया कि इस अभियान की शुरुवात हमने आज महापौर जी के निवास से की साथ ही उत्तर विधानसभा के 13 वार्डो के साथ साथ 291 बूथों तक भाजपा कार्यकर्ता इस एक उत्सव के रूप में मनाने जा रहे है यह अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा ।
अभियान में मुख्य रूप से उत्तर विधानसभा प्रभारी मनोज राठौर, मंडल अध्यक्ष विकास सोनी, राकेश कुकरेजा, संजय जैन मुंगावली, प्रदीप जैन, अजय पवार, दीपक सक्सेना, अतुल घेंघट, नरेश सराठे, रिंकेश सिम्भल, रुकमणी मालवीय, प्रदीप निल, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे