गणेश जी के साथ होगी तिरंगे की पूजा-राकेश कुकरेजा
प्रकर्ति का है संदेश मिट्टी को हो श्री गणेश
आम सभा, भोपाल : सिन्धु सेना एंव सिंधी पंचायत ईदगाह हिल्स के संयुक्त तत्वधान में सिंधी कम्युनिटी हॉल ईदगाह हिल्स में निशुल्क ग्रीन गणेश अभियान 2019 ,सरल ,सहज एंव पर्यामित्र मूर्तियों का निर्माण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि प्रकर्ति का है संदेश मिट्टी को हो श्री गणेश के वाक्य को चरितार्थ करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया , कार्यक्रम में सेंकडो की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर अपने हाथों से पर्यामित्र गणेश जी बनाए,इस प्रशिक्षण में पर्यावरण को बचाने के लिए संस्था द्वारा गणेश जी के निर्माण में उपयोग होने वाली मिट्टी इंदौर से मंगवाई गई है साथ ही संस्था द्वारा निर्माण में होने वाली समस्त सामग्री एंव प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध करवाई , गणेश जी के निर्माण के साथ मे उनके हाथ मे भारत का झंडा तिरंगा भी लगया गया है क्योंकि भारत का ध्वज हमारी आन मान शान के साथ साथ हमारी आस्था का प्रतीक है प्रशिक्षण में प्रतिभागियों से अपील की गई है कि गणेश जी के साथ हमारे देश के ध्वज तिरंगे की पूजा अवश्य करे प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्यथिति श्रीमती डॉली आलोक शर्मा जी एंव भोपाल की प्रसिद्ध RJ अनादी द्वारा अधिक सुंदर गणेश जी बनाने वाले तीन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एंवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ,साथ ही कई वर्षों से लोगो को निशुल्क पर्यावरण गणेश जी का प्रशिक्षण देने वाली भूमिका ठाकुर जी को सम्मानित किया एंवम कार्यक्रम पश्चात अपने हाथों से बने पर्यामित्र श्री गणेश जी को अपने घर मे ही विधि विधान से विसर्जित कर पर्यावरण को बचाने का संक्लप भी दिलवाया ।
श्री गणेश जी की मूर्तियों का प्रशिक्षण देने वाली भूमिका ठाकुर ने बताया कि निर्माण करने में ज्यादा समय नही लगता ओर निर्माण करना आसान है, बस एक बार निर्माण करना सीख जाते है तो आप हर वर्ष घर मे मिट्टी के गणेश जी बनाकर ही विराजित कर सकेंगे ,और वो पिछले कई वर्षों से हर साल हज़ारो लोगो को प्रशिक्षण देकर पर्यावरण को बचाने के लिए मिट्टी के गणेश जी को घर मे विराजमान करने का संदेश देती है ,साथ ही वह हर वर्ष अपनी ओर से लोगो को निशुल्क हज़ारो लोगो को निशुल्क प्रशिक्षण देती है