
आम सभा, भोपाल : कलेक्टर महोदय तरुण पिथोड़े के निर्देशन में एवं संजीव दूबे, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल के मार्गदर्शन में कंट्रोलर भोपाल डी डी शुक्ला के नेतृत्व में आबकारी टीम ने ग्राम परवलिया में आरोपी सत्यनारायण शर्मा s/o बाबूलाल शर्मा, उम्र लगभग 35 वर्ष, व्यापारी के यहॉं दविश देकर, सीहोर से लायी गयी देशी मदिरा के 20 पाव जप्त कर, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की गई।
टीम में डिप्टी कंट्रोलर अतुल दूबे, सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी आर के जैन, होशियार सिंह गोयल, श्रीमती प्रीति चौबे, श्रीमती सरिता चंदेल तथा आबकारी उप निरीक्षक संजय जैन, सुदीप तोमर, चन्दर सिंह, श्रीमती सोनाली बेंजामिन, अपर्णा राव, स्वाति बघेल, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक/ आरक्षक विजय शर्मा, अरविंद कुशवाहा, जंगबहादुर, जमना प्रसाद, महेंद्र सिंह, महेश ग्वाले, हरपाल, सितलानी, राजा सैनी उपस्थित थे। आगामी दिवसों में भी कार्यवही सतत जारी रहेगी।
Dainik Aam Sabha