आम सभा, भोपाल। नरेला विधानसभा वार्ड 76 के उड़िया बस्ती, शंकर किराना दुकान के पास स्थित शिव मंदिर प्रांगण के अंदर कचरों का ढेर एवं गंदगी का अंबार है। दरोगा से बार-बार कचरों के ढेर की सफाई के लिए आग्रह करने पर भी सफाई नही की गई। वार्ड पार्षद से आग्रह के पश्चात, पार्षद द्वारा दरोगा को सफाई के निर्देश के उपरांत भी सफ़ाई नही की गई। नगर निगम जोन 17 के जोनल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी सफाई कराने का आग्रह करने पर, अधिकारियों के निर्देश के उपरांत भी दरोगा के द्वारा सफाई नहीं कराई गई।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / गंदगी की सफाई के आदेश की अवहेलना कर मनमानी करने बाले दरोगा पर कार्यवाही की मांग