आम सभा, हिमांशु सिंह, भोपाल।
पुलवामा के आतंकी हमले में हमारे भारतीय सेना के जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि दी एवं पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन भारतीय जनता युवा मोर्चा बस स्टैंड मंडल द्वारा नादरा बस स्टैंड चौराहे पर किया गया।
जिसमें की सभी वरिष्ठ उत्तर विधानसभा के सहप्रभारी पंकज चोकसे मंडल अध्यक्ष विनोद चौरसिया महामंत्री मनोहर आर्य जिला प्रवक्ता घनश्याम कुशवाहा और जिला मंत्री हरदीपसिंह ( लब्बू भैया ) हरिनारायण माली आई जगमोहन राजपूत ओर भाई हेमराज निषाद के नेतृत्व में किया ।