भोपाल। ट्रायफेड द्वारा 10 दिवसीय आदिमहोत्सव 2018 का आयोजन भोपाल हाट में दिनांक 21-30 दिसंबर 2018 के द्वौरान किया जा रहा है। जिसको भोपालवासी काफी पसंद कर रहे है।
इसी के क्रम में आज दिनांक 25.12.2018 को सायं 6.00 बजे ट्रायबल फैशल शो का आयोजन रखा गया है। इस में प्रसिद्ध प्रोफेशनल मोडल भोपाल हाट में आदिमहोत्सव में उपलब्ध ट्रायबल कोस्टयूम्स, ज्वैलरी व अन्य सामानो के साथ रैम्प पर चलेगी।
इस अवसर पर खास तौर पर ट्रायब्स इंडिया की ब्रान्ड एम्बैसडर श्रीमती मेरी कोम के हाथों लॉन्च किये गये पंचतंत्र के कलक्शन को दिखाया जाएगा। इस आयोजन की खास बात यह है कि एैसा ट्रायबल फैशन शो भोपाल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
अतः भोपाल वासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस फैशन शो का आनंद उठाये।