Wednesday , February 5 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / महाराजा अग्रसेन गृह निर्माण समिति के विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न

महाराजा अग्रसेन गृह निर्माण समिति के विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न

आम सभा, भोपाल।

महाराजा अग्रसेन गृह निर्माण सहकारी समिति की ग्राम सिंगारचोली स्थित भूमि पर किये जाने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन मंगलवार को समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं संचालकगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में समिति के गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे।
ग़ौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन गृह निर्माण समिति का गठन सन् 1984 में हुआ था। समाज के सदस्य लगभग 40 सालों से अपने भूखण्ड के आवंटन की आस लगाए हुए हैं। इतने समय के बाद सभी सदस्यों में भूखण्ड मिलने की उम्मीद की एक किरण जागी है। संस्था की विकास उप समिति के एक सदस्य संचालक ने बताया कि विकास कार्य पूरा हो जाने के बाद सभी पात्र सदस्यों को उनके भूखण्ड जल्दी ही आवंटित कर दिये जाएँगे।