भोपाल। अप्रैल माह में होने वाले थ्रिफ्ट सोसाइटी के चुनाव में भेल पारदर्शी पैनल के संयोजक बसंत कुमार ने दो महिला प्रत्याशी समेत सभी ग्यारह उमीदवार की घोषणा किया। उमीदवारों की सूची में निशा वर्मा, सुनीता चौहान, डॉ राम नारायण हिरण्या, सिद्धार्थ गंतायत, रामनारायण कुमावत, अभिषेक जैन, शमशुल हक, चंद्र मोहन साहू, बी एस गौंड, सतेन्द्र कुमार एवं बसंत कुमार शामिल है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुये भेल पारदर्शी पैनल के प्रत्याशियों ने कहा कि बसंत कुमार के नेतृत्व में पिछले पांच साल में संस्था 89 करोड़ से125 करोड़ के कार्यशील पूंजी एवं कोरोना महामारी के विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद तीन करोड़ का इतिहासिक लाभ के साथ नई ऊंचाई को प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त सदस्यों को ऋण ब्याजदर में दो प्रतिशत की कमी एवं ऋण सुरक्षा निधि आधा प्रतिशत की कमी कर प्रतिवर्ष ढाई करोड़ का सीधा लाभ दिया है। सदस्यों की जीवन उपयोगी तीन आकर्षक उपहार हरक्यूलस साईकल, मिल्टन इलेक्ट्रिक टिफिन – थर्मल बोतल एवं ओटीजी वितरित किया गया है। ऋण की लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 17 लाख एवं भुगतान की अवधि 96 से बढ़ाकर 120 माह किया गया है। बचत बाजार व्यापक स्तर पर विस्तार कर 20 हजार की खरीदी 50 दिन तक बिना ब्याज के एवं सैलरी से कटवाने की सुविधा दिया गया है।
कंज्यूमर लोन एक लाख, बिना गारंटर 25 हजार पॉकेट मनी लोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सदस्यों के बचत भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सदस्य समृद्धि योजना 9 प्रतिशत ब्याजदर पर आर डी, एफ डी डबल योजना एवं एफडी 8.5 प्रतिशत ब्याजदर पर लाई गई थी। कोरोना महामारी के लॉकडॉन के दौरान बचत बाजार से 7000 से अधिक फ्री होम डिलीवरी किया जरूरत के अनुसार कोरोना मरीज को अस्पताल में सामग्री आपूर्ति किया एवं निःशुल्क दस हजार मास्क बांटा गया। AIIMS सेवा, भेल सेवा, NTPC एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थायों के सेवार्थ सामग्री आपूर्ति किया। जब बीएचइएल में सीमेंट की परेशानी हुई हो डेढ़ करोड़ की सीमेंट की आपूर्ति किफायती दर पर किया गया।
ये पांच साल बेमिसाल काम हुआ है आने वाले समय मे संस्था सुरक्षित हाथों से संचालित हो एवं वेहतर काम हो इसलिए सभी सम्मानीय सदस्य भेल पारदर्शी पैनल के सुयोग्य, कर्मठ एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी ग्यारह उमीदवारों को भारी मतों से विजय बनाये।