आम सभा, भोपाल। बिहार सांस्कृतिक परिषद के कार्यकर्ताओ ने महाप्रबंधक टीसीबी भेल भोपाल के महाप्रबंधक रबिन्द्र नाथ झा का स्वागत किया। गत सोमवार को श्री झा भेल झांसी से स्थानांतरित होकर भेल भोपाल जॉइन किये थे। परिषद के का अध्यक्ष व अपर महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा व उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। परिषद के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने संस्था के गतिविधियों की जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा गरीब परिवार के बच्चों के लिए दो विद्यालय सम्राट अशोक एवं डॉ राजेन्द्र प्रसाद प्राथमिक विद्यालय संचालित किया जाता है ।
सरस्वती मंदिर के साथ ही निशुल्क होम्योपैथिक डिस्पेंसरी बरखेड़ा ई सेक्टर में संचालित किया जाता है। परिषद द्वारा वर्ष भर में भव्य छठ पूजा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद जयन्ती, मकर संक्रान्ति, सरस्वती पूजनोत्सव, होली मिलन के साथ ही सभी तीज -त्योहार जैसे, जिउतिया, सावित्री पूजा, हरितालिका तीज एवं श्रावणी महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजन किया जाता है। सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन के साथ ही संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार का कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर किया जाता है।
कोरोना महामारी में संस्था द्वारा पांच सौ से अधिक जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन, दवा, मास्क, साबुन एवं आवश्यक सामग्री मुहैया कराई गई। जरूरतमंद श्रमिकों को गृह जिले भेजने में भी मदद किया गया। इसी महीने तीन दिवसीय निशुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित कर 11000 परिवारों को कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। जीएम साहब ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किया। परिषद के सुरुचि कुमार, शेक्सपियर, अनिल कुमार, रामनंदन सिंह, आर एन शर्मा, पुरषोत्तम कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, विनोद मौर्य, प्रभात कुमार ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।