आम सभा, भोपाल : त्रिवेन्द्रय सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं धनसिंह रावत, शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड शासन के भोपाल प्रवास के दौरान उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज, भेल भोपाल के विजय सिंह कठैत के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजधानी के उत्तराखण्ड के रहवासियों के संदर्भ में आ रही समस्याओं एवं भेल के आस-पास की जमीन संस्था को आवंटन कराने के लिये देवेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिनिधि मण्डल के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से अनुरोध किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड में हो रहे पलायन एवं जर्जर हो रहे मकानों के बारे में भी प्रतिनिधि मण्डल ने अवगत कराते हुये नीति बनाने का अनुरोध किया गया।
प्रतिनिधि मण्डल में विजय कठैत, देवेन्द्र सिंह रावत, सावन उपरेति, दयाल सिंह रणावत, विरू शर्मा, रामसिंह नेगी एवं अन्य कार्यकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।