आम सभा, भोपाल।
यू. ए.ई. सरकार द्वारा उनके निवासियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से अन्तराष्ट्रीय एग्जिविशन ‘‘गल्फ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग एग्जिविशन जीटेक्स-2019’’ का आयोजन दुबई इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेन्टर, दुबई में 17 से 19 अप्रैल 2019 तक किया जा रहा है। इस एग्जिविशन में 72 देशों के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हो रहे हैं। हमारे देश से मध्य भारत का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मानसरोवर ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन्स भोपाल का प्रतिनिधिमण्डल शामिल हो रहा है। इस प्रतिनिधिमण्डल में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार कर्नल एच.आर. रूहील, मानसरोवर डेण्टल काॅलेज के एसो. प्रोफेसर डाॅ. मयंक शर्मा, डाॅ. प्रतिभा शर्मा एवं डाॅ. अजय चैकसे सम्मिलित हो रहे हैं।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारा प्रदेश किस तरह से तरक्की कर रहा है किस तरह से मध्यप्रदेश एवं देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी भोपाल एजुकेशनल हब के रूप में उभर रहा है इस विषय पर रजिस्टार कर्नल एच.आर. रूहील एवं डाॅ. मयंक शर्मा व्याख्यान भी देंगे।
मानसरोवर ग्रुप के सीईडी गौरव तिवारी एवं मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरूण कुमार पाण्डे ने प्रतिनिधिमण्डल को शुभकामनाएं प्रेषित की है।