आम सभा, भोपाल : आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा 5th मेगा इंटर स्कूल जूनियर बास्केटबाल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 4 दिसम्बर से आईईएस पब्लिक स्कूल के बास्केटबाल कोर्ट में किया गया। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जूनियर बास्केट बॉल टूर्नामेंट दोनों ही वर्ग (बॉय्ज़ एवं गर्ल्स ) के लिए रखा गया जिसमे 14 वर्ष की उम्र तक के प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। बास्केट बॉल टूर्नामेंट में बॉय्ज़ वर्ग के लीग एवं क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलो के बाद सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले खेले गए।
जिनमे पहला मुक़ाबला डीपीएस कोलार एवं सैंट जेवीअर के बीच खेला गया जिसको डीपीएस कोलार ने 36-24 से जीता। वही दूसरा सेमी फ़ाइनल बाल भवन एवं श्री भवंस भारती के बीच खेला गया जिसको भवंस भारती ने 38-32 से जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला डीपीएस कोलार एवं भवंस भारती स्कूल के बीच खेला गया जिसमे एक रोमांचक मुक़ाबले के बाद भवंस भारती स्कूल ने मैच 33-31 से जीतकर आईईएस मेगा इंटर स्कूल जूनियर बास्केटबाल टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बॉय्ज़ वर्ग के टूर्नामेंट के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर, डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया उन्होने टूर्नामेंट की विजेता भवंस भारती को कैश 3000 एवं उप विजेता डीपीएस कोलार को कैश 2000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई वही बेस्ट प्लेयर चिराग राठोर, बेस्ट कोच कपिल भट्ट एवं मोस्ट डिसिप्लिन टीम बाल भवन स्कूल को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। बॉय्ज़ वर्ग के मुकाबलो के बाद टूर्नामेंट में आज गर्ल्स वर्ग के मुक़ाबले खेले जाएगे।