Monday , January 19 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / इको क्लब के तत्वावधान में भाऊसाहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय टिमरनी द्वारा रिवर ड्राइव एवं स्वच्छता अभियान आयोजित

इको क्लब के तत्वावधान में भाऊसाहेब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय टिमरनी द्वारा रिवर ड्राइव एवं स्वच्छता अभियान आयोजित

टिमरनी
शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में इको क्लब के तत्वावधान में रिवर ड्राइव एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार सिकरवार, इको क्लब प्रभारी डॉ. सुनील बौरासी, डॉ. संजीत सोनी, डॉ. श्रीकांत गंगवार, डॉ. शैलेन्द्र कटारे, डॉ. पवन नामदेव, डॉ. नितेश कनाठे, डॉ. नरेन्द्र नागले  डॉ संजय पटवा ;पंकज रहाणे ;विजेंद्र गुर्जर; डॉ शैलेन्द्र कटारे ;अभिषेक नागपुरे
 श्रीमती नीता गौर ; डॉ प्रियंका चंदेल; ललिता नागर; अनिल नायर;  महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और नदी क्षेत्र की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यार्थियों के उत्साह और श्रमदान ने अभियान को सफल बनाया।

इस अवसर पर भोपाल की "भाग्य रच" वेलफेयर फाउंडेशन, जो कि डॉक्टारो द्वारा स्थापित संस्था है, का भी सराहनीय योगदान रहा। संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान के समर्थन में महाविद्यालय को डस्टबिन भेंट किए गए। संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है, और इस प्रकार के अभियान समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में मुस्कान अम्कारे, सुजाल, योगेश, कृष्णिका अग्रवाल, आयुष बौरासी, मुस्कान अमकरे, गोरब परिहार, सीनम खान के सहित 70 से ज्यादा विद्यार्थियों मौजूद रहे।