मुकुट अर्पण कर भंडारा कराया
*आम सभा*,भोपाल। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर समाजसेवी प्रकाश पटेल ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा गौर, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभार बालिस्ता रावत, वार्ड 72 के पार्षद जोन 16 के अध्यक्ष विकास पटेल, मंडल अध्यक्ष निलेश गौर, वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर, वार्ड 74 के पार्षद प्रतिनिधि राजू लोधी, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश सचिव एडवोकेट केपी पाठक, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि विनोद साहू के उपस्थिति में मंत्र उच्चारण पूजन कर श्री हनुमान जी को चांदी की मुकुट अर्पण की गई। मुकुट अर्पण से पूर्व भानपुर श्रीराम मंदिर से भव्य मुकुट यात्रा निकाली गई यात्रा विदिशा मेन रोड, भानपुर ओवरब्रिज होते हुए भानपुर गांव श्री हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई । कृष्णा गौर एवं बालिस्ता रावत ने सबके सुख समृद्धि की श्री हनुमान जी से प्रार्थना की । प्रकाश पटेल ने कार्यक्रम को भव्य तथा सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया । मुकुट अर्पण के बाद प्रकाश पटेल एवं भानपुर गांव के नागरिकों की ओर से भंडारा कराया गया।
कार्यक्रम में भाषित दीक्षित, विवेक चौरसिया, भगवानदास गंगेले, अंकित पटेल, कमलेश गंगेले, घनश्याम पटेल, अभिषेक माली, प्रीतम लोधी, कैलाश सोनी, पप्पू सूर्यवंशी, गायत्री गायकवाड, अनिल राजपूत, रविशंकर लोधी, राहुल कुचबंदिया, रमा कुशवाहा, राजेश लोधी, सुरेश यादव, विमलेश कुमार, मांगीलाल पटेल, शुभम कोरी, बलराम रजक, रीना धाकड़, ज्योति विश्वकर्मा, राजकुमारी परिहार, सविता द्विवेदी, चंद्रप्रकाश गौर, राजेश मालवीय, शेखर गौर, डालचंद माली, छोटू कुशवाह, सुधीर कौसिक, रामसखी लोधी, रामदयाल धाकड़, किशनलाल चौरसिया, आकाश रैकवार, अभय यादव, रमेश साहू, रवि कुशवाह, मनोहर साहू, रवि जैन एवं सैकड़ों कार्यकर्ता, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।