आम सभा, बैतूल। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गत मंगलवार को सूचना मिली थी कि जिला बैतूल थाना चिचौली के अंतर्गत हरदा रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त गया है, जिसमें 02 लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.-20 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को डायल-100 वाहन से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बैतूल / अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, डायल-100 ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया