आम सभा, योगेश भारणकर, बैतूल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर मत के लिए खत विषय पर पत्रलेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने पालकों, रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए पत्र लिखकर प्रेरित करेंगे।
स्वीप के नोडल अधिकारी एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के समस्त हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताएं 18 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य आयोजित होगीं। शाला एवं महाविद्यालय स्तर से चयनित प्रथम तीन-तीन पत्रों पर आधारित विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के मध्य आयोजित की जाएगी।
महाविद्यालयों एवं शालाओं से विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रथम तीन-तीन पत्रों से संबंधित जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। मत के लिए खत प्रतियोगिता अंतर्गत छात्र-छात्राएं स्वेच्छा से पत्र को आकर्षित बनाने के लिए स्वतंत्र होंगे। लिखे गए खत की भाषा, भाव एवं सुंदरता को मिलाकर निर्णय दिया जाएगा।