इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायली सेना ने हमास के प्रमुख नेता मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। संसद के समक्ष बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि सिनवार हवाई हमले में मारा गया है। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का सिनवार मास्टरमाइंड था।
पिछले साल मारा गया था मोहम्मद सिनवार का भाई
इजरायल की सेना पिछले कई सालों से मोहम्मद सिनवार की तलाश में थी। वो याह्या सिनवार का छोटा भाई था। याह्या सिनवार को भी आईडीएफ ने ढेर कर दिया है। इजरायल की सेना ने 16 अक्टूबर को राफा में याह्या सिनवार को ढेर कर दिया। सिनवार की मौत के बाद हमास का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। 15 महीने तक चले युद्ध के बाद इस साल जनवरी महीने में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का एलान हुआ।
Dainik Aam Sabha