सीएमएचओ को नोटिस देने के दिए निर्देश
आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिलना चाहिए। स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर सभी का ध्यान रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कुछ दिन पहले ऐसे ग्रामों की जानकारी मांगी, जहाँ टीकाकरण कम हुआ है।
परंतु बैठक में भी सीएमएचओ यह जानकारी नहीं दे पाए जिस पर कलेक्टर श्री चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की और सीएमएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी बीएमओ को स्पष्ट कर दिया है कि सभी बीएमओ अपने-अपने क्षेत्र की जानकारी का विश्लेषण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ग्रामवार टीबी के मरीजों, संस्थागत प्रसव, राज्य बीमारी सहायता कार्यक्रम, कुष्ठ रोगियों आदि की जानकारी तैयार करें। इसमें पिछले पाँच वर्षों के डाटा के साथ विश्लेषण करें और अगली बैठक में यह जानकारी दें। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों के मुख्य द्वार के आस-पास गुटखा, पान आदि की दुकानों को हटाया जाए।
चिकित्सकों की लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई
अनुराग चौधरी ने कहा है कि अस्पतालों में चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ समय पर उपस्थित रहे। शासकीय अस्पतालों में पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक मिलना चाहिए। अस्पतालों में लगातार निरीक्षण किया जायेगा और यदि औचक निरीक्षण में कोई लापरवाही मिलती है तो संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसलिए सभी सतर्क हो जाएं और अपने काम को गंभीरता से करें। साथ ही अधीनस्थ स्टाफ की भी मॉनीटरिंग करें।