भोपाल।
भाजपा के नरेला से उम्मीदवार विश्वास सारंग ने पंजाबी बाग के गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और मत्था टेका। यहां बड़ी संख्या में मौजूद पंजाबी समाज के लोगों ने उन्हें समर्थन का भरोसा दिलाया। शहंशाह गार्डन में महिलाओं ने सारंग के स्वागत में गीत गाए। उन्होंने लाला लाजपत राय कॉलोनी, स्टेशन क्षेत्र के लक्ष्मीपुरी व । हिनोतिया, करोंद में पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में जनसंपर्क किया।