Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / बंधन बैंक ने 125 नये बैंकिंग आउटलेट्स खोले, इसके साथ ही बैंक की आउटलेट्स की संख्या 4,414 हुई

बंधन बैंक ने 125 नये बैंकिंग आउटलेट्स खोले, इसके साथ ही बैंक की आउटलेट्स की संख्या 4,414 हुई

कोलकाता: बंधन ने 15 राज्यों में 125 बैंकिंग आउटलेट्स खोले हैं। बैंक के नेटवर्क में पहले से ही 1,010 शाखाएं हैं जो अब बढ़कर 1,013 हो गई हैं। देश भर में चलने वाली 3,206 बैंकिंग इकाइयों एव 195 होम लोन सर्विस सेंटर्स के नेटवर्क के साथ, अब इस बैंक की कुल आउटलेट्स की संख्या 4,414 हो गई है। बंधन बैंक, भारत के 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदशों में से 34 में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नयी शाखा खोलने पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने के कुछ दिनों बाद, ही बंधन बैंक ने नये बैंकिंग आउटलेट्स खोले हैं। 125 नये बैंकिंग आउटलेट्स में से, 42 आउटलेट्स उत्तर प्रदेश में, मध्य प्रदेश में 12, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 7-7, बिहार में 6, छत्तीसगढ़ में 5, उड़ीसा में 4, तमिलनाडु में 3, उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र व असम में 2-2, और दिल्ली व पश्चिम बंगाल में 1-1 शाखा खोली गई है।

बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चंद्रशेखरर घोष ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि नयी शाखाएं खोलने पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाये जाने के बाद, हम तेजी से कारोबार बढ़ा सकेंगे। वैश्विक बैंक के रूप में हमारे साढ़े चार वर्ष की मौजूदगी के साथ, हमने तेजी से वितरण का विस्तार करने के अवसरों की पहचान की है और अपनी मौजूदगी बढ़ायी है। इन 125 नये बैंकिंग आउटलेट्स से हमें हमारे उन ग्राहकों को और अधिक सेवा करने में सहायता मिलेगी, जिन्होंने हम पर भरोसा किया है। हमें विश्वास है कि हमारे ग्राहकों व शेयरधारकों के हमारे ऊपर किये गये भरोसे से हम लगातार आगे बढ़ते रहेंगे।’’

31 दिसंबर, 2019 को, बंधन बैंक के ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ रही, और इनके पास 54,908 करोड़ रु. जमा था और अग्रिम 65,456 करोड़ रु. था। बैंक का कुल कारोबार 1,20,364 करोड़ रु. का रहा।

बंधन बैंक के विषय मेंः बंधन बैंक, अलाभकारी उद्यम के रूप में वर्ष 2001 में शुरू किया गया। इस अलाभकारी उद्यम का उद्देश्य टिकाऊ आजीविका सृजन के जरिए वित्तीय समावेशन व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। यह कुछ वर्षों बाद ही एनबीएफसी के रूप में बदल गया, लेकिन इसका मूल उद्देश्य वित्तीय समावेशन बना रहा। जब बंधन बैंक ने 23 अगस्त, 2015 को परिचालन शुरू किया, उस समय यह भारत में माइक्रोफाइनेंस कंपनी का एक यूनिवर्सल बैंक के रूपांतरण का पहला उदाहरण था। इसके लॉन्च के दिन ही, बंधन बैंक 2,523 बैंकिंग आउटलेट्स के साथ शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)