आम सभा, भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत थाना बागसेवनिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका हबीबगंज पर चेकिंग के दौरान एक्टिवा में ले जा रहे गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार किया। आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा कुचबंदिया पिता किशनलाल कुचबंदिया उम्र 28 साल वर्ष निवासी गरीब नगर दशहरा मैदान के पास थाना छोला मंदिर भोपाल के पास से एक्टिवा से सहित 2 किलो गांजा करीब 20 हजार रुपये कीमती जप्त किया गया।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी संजीव चौकसे, एएसआई रमेश सिंह, एएसआई श्याम राज सिंह ,आरक्षक बद्री लाल दांगी, दीपेश यादव, अशोक तोमर, मनीष तिवारी, कपिल जाट, सुनील नाहरिया की भूमिका रही है।