आम सभा, भोपाल : घटना का विवरण- थाना बागसेवनिया पुलिस को दिनांक 02/03 /21 को सूचना मिली थी कि रामेश्वरम डी सेक्टर के पीछे कच्चे रास्ते में आम के पेड़ के पास तीन लोग कार में बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे हैं, उनके पास नकब व ताला तोड़ने के औजार है, की सूचना पर टीम बनाकर कार में बैठे लोगों को पकड़ा गया व तलाशी ली गई तथा थाना हाजा में अपराध क्रमांक 148/21 धारा 408 भा द वि 25 आर्म्स एक्ट में आरोपी योगेश तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी इंडस टाउन इंडस rb5 मिसरोद नंबर 2 सर्वेश विश्वकर्मा पिता छोटेलाल उम्र 24 वर्ष निवासी विजय विहार कॉलोनी इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल अरविंद विहार बागसेवनिया 3 वीरू उर्फ अजय पिता रामजी साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी दीनदयाल पुरम मकान नंबर 140/5 इंदिरा नगर लखनउ को मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से एक मारुति कार योगेश तिवारी के कब्जे से 480 टॉर्च वारसी सर्वेश के कब्जे से ताला तोड़ने का नकब व एक छोरी तथा वीरू के कब्जे से ताला तोड़ने का नकब व एक धारदार छोरी जप्त की गई आरोपी सर्वेश वीरू मूलत लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं भोपाल में रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं आरोपियों से थाना बागसेवनिया के अपराध क्रमांक 140/21 धारा 379 ipc में चोरी गई कार को जप्त किया गया एवं थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 61/21धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1-आरोपी योगेश तिवारी पिता गिरीश तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी इंडस टाउन इंडस rb5 मिसरोद नंबर
2- सर्वेश विश्वकर्मा पिता छोटेलाल उम्र 24 वर्ष निवासी विजय विहार कॉलोनी इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल अरविंद विहार बागसेवनिया
3- वीरू उर्फ अजय पिता रामजी साहनी उम्र 19 वर्ष निवासी दीनदयाल पुरम मकान नंबर 140/ 5 इंदिरा नगर लखनऊ।
जप्त मशरूका- बागसेवनिया के अपराध क्रमांक 140/21 धारा 379 ipc में चोरी गई कार को जप्त किया गया एवं थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 61/21धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाइकिल एवं धारदार हथियार।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागसेवनिया संजीव चौकसे, एएसआई रमेश सिंह, श्यामराज सिंह, आरक्षक पवनेश, आरक्षक बद्री प्रसाद दांगी, आरक्षक राजा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह आरक्षक सुधीर, आरक्षक अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।