आम सभा, भोपाल : भोपाल म.प्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा दिनांक 9.11.2019 से 17.11. 2019 तक आयोजित बैग बाजार में प्रदेश के जबलपुर, देवास, ग्वालियर, सागर, गना, बाग महेश्वर, उज्जैन, नीमच, चंदेरी के निर्मित विभिन्न कारीगरों द्वारा करीब 100 प्रकार के अलग-अलग डिजाइनों के बैग गौहर महल में बिक्री हेतु आये है। इसके अलावा लेदर शिल्प में मोबाईल कवर, लेपटॉप बैग, वॉलेट बेल्ट, ऑफिस बैग, शॉपिंग बैग, ट्रेवल बैग एवं भोपाल के मशहूर जरी ज़रदौजी के बटुयें, पर्स, क्लच भोपाल की महिलाओं द्वारा विशेष तौर पर तैयार किये गये है। विशेष रूप से चंदेरी, महेश्वर, बाग, डाबू, बटिक प्रिंट के बैग फेशनेबल, ऑफिस, कॉलेज, स्कूल, शॉपिंग हेतु विशेष तौर पर तैयार किये गये है। इसके अलावा जूट में डाबू, बाग के कपड़े का काम्बिनेशन करके विशेष बैग तैयार किये गये है।
मेले में ग्राहक अपनी पंसद की डिजाइन देकर बैग तैयार करा सकते है एवं बैग का आर्डर देकर भी बैग तैयार करने की व्यवस्था मेले में की गई है। मेले में विशेष तौर पर मुरैना के कारीगर 8 प्रकार की गजक एवं 5 प्रकार के निर्मित शहद को पोलन, मोम आदि मधुमक्खी के उत्पादन तैयार कर मेले में बिक्री हेतु आये है।
मेले का उद्घाटन दिनांक 9.11.2019 को शाम 6:30 बजे विख्यात साहित्यकार श्री रमेशचन्द्र शाह पदमश्री पुरस्कार प्राप्त मुख्य अतिथि द्वारा किया जावेगा। मेला दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा।