जम्मू कश्मीर के बड़गाम में बुधवार को वायुसेना के हैलिकॉप्टर एमआई 17 क्रैश में शहीद होने वालों में वाराणसी के ‘लाल’ विशाल कुमार पांडेय का भी नाम जुड़ गया है. शहादत की सूचना के बाद पूरे काशी की आंखें नाम हो गईं.
विशाल पांडेय वाराणसी के पांडेयपुर स्थित हुकुलगंज के निवासी थे. आज शाम साढ़े चार बजे शहीद विशाल का पार्थिव शरीर बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचेगा. शहादत की खबर के बाद जहां परिवार में मातम छाया हुआ है, वहीं लोगों का भी उनके घर पहुंचने का तांता लगा हुआ है.
गौरतलब है कि बुधवार को हुए हैलिकॉप्टर क्रैश में मथुरा के पंकज सिंह और कानपुर के दीपक पांडेय भी शहीद हुए थे. दोनों की शहादत की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया. दीपक 20 फरवरी को ही 20 दिन की छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे. शहादत की सूचना पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शहीद दीपक के घर पहुंचे. दीपक घर का एकलौता चिराग थे.
बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद दोनों पड़ोसी मुल्कों में तनाव चरम पर है. इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है.