Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / साकार हो रहे हैं बाबा साहेब के सपने : सुमित पचौरी

साकार हो रहे हैं बाबा साहेब के सपने : सुमित पचौरी


* भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ने की पुष्पांजलि अर्पित

आम सभा,भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें’ और जय भीम के नारे लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बोर्ड आफिस चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंली करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर जी ने संविधान देकर भारत की एकता और अखण्डता के साथ पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचार भारतीय जनता पार्टी के कृतित्व का हिस्सा हैं। पार्टी उनके विचारों पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए। बाबा साहब के पंच तीर्थों पर भी भाजपा की सरकारों ने काम किए। जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भोपाल के सभी मंडलों के प्रत्येक बूथों पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।
बाबा साहब के विचारों को सशक्त बनाने का काम हम सभी मिलकर करेंगे।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, श्रीमती कृष्णा गौर, पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, पूर्व सुरेंद्रनाथ सिंह विधायक ध्रुवनारायण सिंह, सिंह, बीडीए के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, नगरनिगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीडीए उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुनील पांडे, विकास विरानी, सुरजीत चौहान, जगदीश यादव, मनोज राठौर, राजेंद्र गुप्ता, सतीश विश्वकर्मा, राहुल राजपूत, अशोक सैनी, केवल मिश्रा, जितेंद्र शुक्ला, शंकर मकोरिया, प्रवीण प्रेमचंद आनी, भाषित दीक्षित, अश्वनी राय, राजकुमार विश्वकर्मा, अजय पाटीदार, दिव्य ऋषि तिवारी, श्रीमती नंदा दुबे, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती सुषमा बाबीस, श्रीमती सविता यादव, देवेंद्र योगी, रामस्वरूप शुक्रवारे, हरि ओम आसोरी, राजू मालवीय, मुकुल लोखंडे, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, भीकम सिंह बघेल, सहित जिला पदाधिकारी एवं कायकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)