Monday , October 13 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / बाबर आजम की धमाकेदार वापसी: WTC में बने पहले एशियन बल्लेबाज

बाबर आजम की धमाकेदार वापसी: WTC में बने पहले एशियन बल्लेबाज

नई दिल्ली 
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। यूएई में ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम से बाहर रहे बल्लेबाज बाबर आजम भी खेल रहे हैं। रविवार को बाबर ने वापसी पर छोटी पारी खेली मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इतिहास रच डाला। वह डब्ल्यूटीसी में तीन हजार रन बनाने वाले पहले एशियन बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल डब्ल्यूटीसी में 37 टेस्ट मैचों में 3021 रन हैं।
 
बाबर ने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 48 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं। वह अपनी पारी में दूसरा रन बनाते ही डब्ल्यूटीसी में तीन हजारी बने। वह डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। बाबर के बाद डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल ने 39 टेस्ट में 2826 रन जोड़े हैं। गिल ने दिल्ली में जारी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम दर्ज है। वह डब्ल्यूटीसी में 69 टेस्ट मैचों में 6080 रन बना चुके हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने 55 टेस्ट में 4278 रन जुटाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

WTC इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर
6,080 – जो रूट (इंग्लैंड)
4,278 – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
4,225 – मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)
3,616 – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
3,300 – ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
3,288 – उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
3,041 – जैक क्रॉली (इंग्लैंड)
3,021 – बाबर आजम (पाकिस्तान)

मैच की बात करें पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। इमाम उल हक ने 93 और कप्तान शान मसूद ने 76 रनों का योगदान दिया। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 62 और सलमान आगा 52 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपनी पहली सीरीज खेल रहा है।