आम सभा, भोपाल।
मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया बाबा का उत्सव हर एकादशी को मनाया बाबा खाटू श्याम की ज्योत 7:30 बजे प्रज्ज्वलित की की गई उसके पश्चात भजन संध्या प्रारंभ हुई एवं छप्पन भोग लगाए मां वैष्णो देवी की एवं बाबा श्याम की कृपा से एकादशी के दिन बाबा श्याम की भजन संध्या, हुई व छप्पन भोग, प्रसादी लगाई गई हर एकादशी को बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी फूलों से विशेष श्रंगार होगा एवं छप्पन भोग प्रसादी वं भजन संध्या का आयोजन होगा।