आम सभा, भोपाल। श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर श्रावण महोत्सव के दौरान बाबा बटेश्वर का राजसी श्रृंगार किया गया समिति के संयोजक संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि आम भक्तों द्वारा सुबह पाइप के सहारे दूध एवं जल से अभिषेक एवं शाम को कपड़े तथा फूलों से सजी पुष्प वाटिका में बाबा बटेश्वर का मोती माणिक सहित अन्य रत्नों से राजसी श्रृंगार कर महाराजा के रूप में विराजित किया गया तत्पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महाआरती सम्पन्न की गयी.