Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज!

‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आगाज!

मुंबई

एसएस राजामौली के डायरेक्‍शन में बनी 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने साल 2015 और 2017 में भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में नए सिरे से पहचान दिलाई। अब पहली फिल्‍म के एक दशक बाद, राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' शुक्रवार, 31 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह असल में पिछली दो फिल्‍मों को मिलाकर बनाया गया एक 'वन कट वर्जन' है। मेकर्स ने इसके लिए दोनों फिल्‍मों को फिर से एडिट किया है। महिष्मति साम्राज्य की विशाल गाथा को एक फिल्‍म में समेटना यकीनन आसान काम नहीं होगा। दिलचस्‍प है कि इस रीमास्‍टर्ड फिल्‍म को लेकर बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। रिलीज से पहले इसने देश और विदेश में धमाकेदार एडवांस बुकिंग की है। जबकि ओपनिंग डे पर यह बेजोड़ कमाई करती हुई दिख रही है। पहले ही दिन 'बाहुबली: द एपिक' कम से कम कमाई के चार नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।

प्रभास, राणा दग्‍गुबाती, अनुष्‍का शेट्टी, सत्‍यराज, तमन्‍ना भाटिया और राम्या कृष्‍णनन स्‍टारर 'बाहुबली: द एपिक' की रनटाइम 3 घंटे 45 मिनट है। इसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' से लगभग 1 घंटा 42 मिनट और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से लगभग 2 घंटे 3 मिनट के सीन्‍स शामिल किए गए हैं। शुक्रवार, को रिलीज के साथ ही यह भारतीय सिनेमा की सबसे लंबी फिल्‍मों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएगी। इसमें सबसे लंबी फिल्‍म के तौर पर 'तमस' का नाम है, जिसकी रनटाइम 4 घंटे 57 मिनट थी। 'थवामई थवामिरंतु' की लंबाई 4 घंटे 35 मिनट और इसी तरह 'LOC: कारगिल' की रनटाइम 4 घंटे 15 मिनट थी।

'बाहुबली द एपिक' की एडवांस बुकिंग, सबसे बड़ी टॉलीवुड री-रिलीज
'बाहुबली: द एपिक' एक तरह से री-रिलीज फिल्म है। यह एडवांस बुकिंग में टॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है। शुक्रवार को रिलीज से पहले इस फिल्‍म ने देश में प्री-सेल्स से ही 6 करोड़ रुपये से अध‍िक की ग्रॉस कमाई की है। जबकि देश और विदेश मिलाकर इसने करीब 12 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है।

पहले दिन टूटेगा पवन कल्‍याण और थलपति विजय का रिकॉर्ड
राजामौली की यह फिल्‍म पहले दिन, री-रिलीज हुई साउथ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। पवन कल्याण की 'सरदार गब्बर सिंह' ने री-रिलीज के ओपनिंग डे पर पर 5.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसने और थलपति विजय की 'घिल्ली' ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 8 करोड़ रुपये की री-रिलीज ओपनिंग ली थी। अब 'बाहुबली: द एपिक' इससे करीब दोगुनी कमाई के साथ सबको पीछे छोड़ने वाली है।

'बाहुबली: द एपिक' बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन
'बाहुबली: द एपिक' ने प्री-सेल्‍स में ही अपने तेवर दिखा दिए हैं। इसने एडवांस बुकिंग में ही पिछली दो बड़ी साउथ री-रिलीज की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को राजामौली ने फिल्‍म के कई पेड प्रीमियर शोज भी रखे थे। इनमें भी दर्शकों का खूब उत्‍साह दिखा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों, फिल्‍म को लेकर नॉस्‍टैल्‍ज‍िया को देखते हुए अनुमान यही है कि 'बाहुबली: द एपिक' पहले दिन दुनियाभर में 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन आसानी से कर लेगी।

साउथ सिनेमा में री-रिलीज के बाद सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍में
तेलुगू सिनेमा में री-रिलीज हुई सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म महेश बाबू की 'कलेजा' है। इसने अपनी दूसरी पारी में वर्ल्डवाइड 10.78 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। तमिल इंडस्‍ट्री में यह रिकॉर्ड थलपति की 'घ‍िल्‍ली' के नाम है, जिसने 22 करोड़ रुपये अध‍िक कमाए थे। जैसे हालात हैं 'बाहुबली: द एपिक' बड़ी आसानी से दो दिन में ही दोनों को पछाड़ देगी।