(मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार)
आम सभा, ग्वालियर।
आर्म रैसलिंग के क्षेत्र में ग्वालियर दिन प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रहा है उसी के तारतम्य में 18 जून को संपन्न हुई मुरैना ओपन आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के आयुष कौशल ने जो कि मात्र 50 किलो के हैं उन्होंने सुपर हैवीवेट चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता यह खिताब जीतने वाले इतने कम भजन के यह पहले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने 100 किलो के ऊपर भी सारे खिलाड़ियों को हरा दिया l. ग्वालियर आर्म्रेसलिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ केशव पांडे ने बताया कि ग्वालियर में कोच मनीष कुमार के अंडर में आयुष कौशल ट्रेनिंग ले रहे थे और उन्होंने हाल ही में नेशनल में दो स्वर्ण पदक तथा मुरैना ओपन चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीतकर ग्वालियर का नाम रोशन किया है।