आम सभा, भोपाल। फरियादी ओमप्रकाश गोयल पिता स्व. श्री ठाकुरदास गोयल उम्र 64 साल निवासी म.न. सी 268 न्यू मीनाल रेसीडेंशी भोपाल ने रिपोर्ट किया कि लक्ष्मण सिंह राजपूत पिता शेर सिंह राजपूत निवासी कृषक नगर करौद द्वारा बेईमानी व धोखाधडी से प्लाट के नाम पर 09 लाख 2500 रुपये हडप लिये जिस पर से लक्ष्मण सिंह राजपूत के बिरुद्ध अप.क्र. 18/20 धारा 420, 406 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने की दिनांक से लगातार फरार चल रहा था।
बरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन प्राप्त एक टीम गठित कर फरार आरोपी लक्ष्मण सिंह राजपूत की तलाश की जा रही थी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपराध सदर का आरोपी करौद चौराहा पर खडा है की सूचना पर तत्काल करौद चौराहा पर पहुचे जहां पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिस करने लगा स्टाफ द्वारा बडी लगन मेहनत से घेराबंदी कर थाना अयोध्या नगर भोपाल पुलिस द्वारा आज दिनांक 18/08/20 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रेणु मुराब, उनि वाय एस परिहार,सउनि एस डी बैस, प्र.आर. 1502 संजय बरखने, आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 684 राघवेन्द्र पटेल, आर. 1178 संजय चौबे, म.आर. 3958 बीणा चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही है।