आम सभा, भोपाल : विश्व सफाई दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल नगर निगम एवं ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस द्वारा करोंद क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया। लोगांे को साफ- सफाई अपनाने और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के 2000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगांे को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। करोंद की बस्तियों में रैली के माध्यम से स्वच्छता अपनाने, स्वच्छता से होने वाले फायदों तथा करोंद क्षेत्र के लोगों को साफ-सफाई का महत्व समझाया गया। रैली के दौरान बच्चों के हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन की तख्तियों व बैनर पोस्टर जैसे ‘‘स्वच्छता की ज्योत जलाएॅं, भोपाल को नं. 1 बनाये’’, ‘‘जो भोपाल से करते हैं प्यार वो डस्टबिन से नहीं करते हैं इंकार’’ हाथों में लिये हुए थे।
इस अवसर पर ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के डायरेक्टर डॉ. राजीव आर्या ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पॉलिथिन का उपयोग नहीं करना चाहिये। क्योंकि पॉलिथिन न तो सड़ता है और न ही गलता है तथा इससे नालियॉं जाम होती है। वातावरण भी दूषित होता है। घरों में साफ-सफाई का विषेष ध्यान रखें। कुड़ा हमेषा कूडे़दान में ही डाले। यह रैली करोंद स्कवायर से शुरू होकर, मुख्य मागों से होते हुए ब्रज कालोनी, करोंद, जोन ऑफिस, षिव नगर आदि से होते हुए करोंद स्कवायर पर समाप्त हुई।